जो 'है'
वो अभिशप्त है
जो 'हो चुका' और 'नहीं हुआ' 'होगा' 'हो जाएगा' या 'हो सकता है' के
आरोप-प्रत्यारोप की फिजूल, बेवजह की वकीली चीखों के मध्य
कटघरे में खड़ा सुनता रहता है सुनवाई
चुपचाप, मौन, मूक दृष्टा की तरह।
वो अभिशप्त है
जो 'हो चुका' और 'नहीं हुआ' 'होगा' 'हो जाएगा' या 'हो सकता है' के
आरोप-प्रत्यारोप की फिजूल, बेवजह की वकीली चीखों के मध्य
कटघरे में खड़ा सुनता रहता है सुनवाई
चुपचाप, मौन, मूक दृष्टा की तरह।
जबकि यही 'है' सत्य है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें