यूं तो मेरे सपने सुहाने बहुत है
और नाकामियों के बहाने बहुत है
*****************
मुझे अपने रकीब से ईतलाफ़ है
वो अपने मकसद में तो साफ़ है
******************
बाते बहुत है तन्हाई की गहरी
वल्लाह क्या शीरीं जबान ठहरी
******************
और नाकामियों के बहाने बहुत है
*****************
मुझे अपने रकीब से ईतलाफ़ है
वो अपने मकसद में तो साफ़ है
******************
बाते बहुत है तन्हाई की गहरी
वल्लाह क्या शीरीं जबान ठहरी
******************