छुट्टियां खत्म..
खालीपन भी भरा होता है
एक ऐसे अहसास से जो शब्द नहीं पाते
जो बस होते हैं।
--
एक ऐसे अहसास से जो शब्द नहीं पाते
जो बस होते हैं।
--
उनके आने की बाट जोहने
और उनके आने के बाद
जो भरे भरे होने का अहसास होता है
वो उनके लौटने पर राई के माफिक बिखरता है।
--
और उनके आने के बाद
जो भरे भरे होने का अहसास होता है
वो उनके लौटने पर राई के माफिक बिखरता है।
--
सबकुछ आवश्यक है
इस सत्य को धारण कर रहना
जैसे सीने पर सौ मन का पत्थर ढोना।
इस सत्य को धारण कर रहना
जैसे सीने पर सौ मन का पत्थर ढोना।
वाकई सत्य कठोर होता है।
--
--
वो सदा खुश रहे
दुआएं, प्रार्थनाएं और
सतत चिंताओं के मध्य
फोन घनघनाते रहना
संतुलित होने का उपक्रम भर होता है।
--
दुआएं, प्रार्थनाएं और
सतत चिंताओं के मध्य
फोन घनघनाते रहना
संतुलित होने का उपक्रम भर होता है।
--
छुट्टियां
खत्म होने के लिए ही क्यों होती है?
खत्म होने के लिए ही क्यों होती है?
(बेटी जब घर आती है )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें