मोर से आकर्षक
सुनहरी दुम वाले
हरे,नीले बैंगनी रंग से लिपे पुते
किन्तु बड़े मुंह और भूखे पेट वाले होते हैं वर्ष।
राख से जन्मे।
इनका हाजमा इतना दुरुस्त होता है कि
जीवन के जीवन लील जाते हैं
और इतने नकटे कि जरा भी शिकन नहीं।
सुनहरी दुम वाले
हरे,नीले बैंगनी रंग से लिपे पुते
किन्तु बड़े मुंह और भूखे पेट वाले होते हैं वर्ष।
राख से जन्मे।
इनका हाजमा इतना दुरुस्त होता है कि
जीवन के जीवन लील जाते हैं
और इतने नकटे कि जरा भी शिकन नहीं।
बावजूद खूँटी पर टाँगे जाते हैं
फीनिक्स के 365 सिर।
फीनिक्स के 365 सिर।
【टुकड़ा टुकड़ा डायरी/2 जनवरी2019】
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें