उसकी कोमल उंगलियों ने
पहली बार
जब मेरे चेहरे को छुआ
मानो टटोलकर विश्वास किया
अपने पापा के होने का।
हां , में हूँ मेरी बेटी
तुम्हारा पापा।
गोद में उठा
कंधो पर बिठा
पीठ पर मुझे घोडा बना ,
उंगलियों को पकड़ कर
वो दोड़ती हुई
समय के रथ पर सवार होकर
अपने संसार में कब प्रवेश कर गई
मुझे नही पता चला,
में तो उसकी रुकावटों को,
आने वाली बाधाओं को
अपने जवान हाथो से
दूर करता हुआ
कब बूडा हो गया
नही पता।
अब
अपने कमजोर हाथो से
उसके चहरे को
टटोलता हूँ
और अहसास पाता हूँ
उसके होने का ,
'बेटी' है वो
इसलिए कहती है
हां में हूँ ना, मेरे पापा
तुम्हारे पास।
5 टिप्पणियां:
भावना का सागर है आपकी कविता!
आपकी कविताएं भावपूर्ण और दिल को छू लेने वाली हैं । आपका प्रोफ़ाइल बेहद दिलचस्प है । जिस प्रत्रकार की लेखनी अपने बारे में इस तरह चल सकती है ,उसकी कलम की धार के तेवर ब्लाग पर भी दिखें ,तो क्या बात हो । शुद्ध घी का स्वाद पहचानने वाले तो ब्लाग जगत पर ही हैं । अपनी विशुद्ध महक यहां फ़ैलाएं ।
मज़े की बात है दुनिया मुझे मुर्दा समझती है
मुझे अपने सिवा कोई भी ज़िन्दा नहीं लगता ।
बहुत ही सुंदर कविता है आपकी.
शुभ बसंत पंचमी
टिप्पणी के लिए धन्यवाद
vah ji bahut sachhe ahsas jo ki pita hone ka garv krate hai .
badhai
सच पूछिए तो इससे पढकर उस रात की याद आ गई जब नैना हुई थी ठंड में कांप रहा था पर जब पता चला कि बेटी हुई तो लगा चलो एक पुकार तो सुनी मेरी। खैर आपकी रचना में जो कोमलता है वो वैसी ही जब छोटे बच्चे लेते हुए होती है।
एक टिप्पणी भेजें