सबसे अच्छा गुण.. जिसमे दुर्गुण की कोई गन्ध आती है... यही मानव स्वभाव है अमिताभ जी... एक शायर ने कहा है- अल्लाह मैं इंसां हूं फ़रिश्ता तो नहीं हूं इंसां न करेगा तो ख़ता कौन करेगा.
आदरणीय अमिताभ श्रीवास्तव जी नमस्कार ! बहुत श्रेष्ठ भावों से सृजित एक ईमानदार रचना के लिए साधुवाद !
पाता हूं गहरे भीतर एक सबसे अच्छा गुण… जिसमे दुर्गुण की कोई गन्ध आती है ।
एक श्रेष्ठ गुणी उपलब्ध हो तो मैं मन का संशय / सवाल रखे बिना नहीं रह पाता …
# एक लघु कविता में तीन-तीन चार-चार शब्दों की आवृत्ति खटकती नहीं क्या ? अक्सर अक्सर , ख़ुद ख़ुद , भीतर भीतर गहरे भीतर । अनेक विद्वानों को कहते सुना है कि कविता में शब्दों का अपव्यय न हो तो कविता और भी श्रेष्ठ हो जाती है । kyaa yah kathan Galat hai ? आशा है , अन्यथा नहीं लेंगे …
राजेन्द्रजी, आपका कथन गलत नहीं है। किंतु इसके लिये आपको रचना के भाव देखने होते हैं। जब यथार्थ की क्रियात्मक अवस्था का भाव दर्शाना होता है और वो भी बिल्कुल आम बोलचाल के साथ तो इस तरह का प्रयोग किया जा सकता है, जहां चाहे शब्द एक हों मगर उसका प्रभाव भिन्न होता है। मेरी रचना में प्रारंभ से एक ऐसी मानसिक स्थिति का वर्णन हैं जहां सोच है और सोच का स्थाईभाव है। फिर भीतर याने सिर्फ भीतर भी नहीं होता, कवितायें हमें स्वतंत्र रखती है शब्दों के भाव के अंतर को स्पष्ट करने के लिये, भीतर के भीतर भी कुछ है, उसके गहरे भीतर माने आप इसे पाताल समझ सकते हैं। यह वो अवस्था है जहां अंतिम स्थान है। माने आपकी आत्मा। आप यह भी मान सकते हैं कि विद्वानजन ने जो कह दिया वो पत्थर की लकीर नहीं हो सकता, क्योंकि प्रयोग निरंतर होते हैं और निरंतर कोई अपने नये प्रयोग से विद्वता हासिल करता जाता है। और निरंतर किसी नये विद्वान की बात सर्वोत्तम उक्ति, विचार के साथ स्थापित होती रहती हैं। मैंरा यह व्यक्तिगत मानना रहा है कि आपको अपना रास्ता चुनना है। अगर वो सही और सदमार्गीय है तो उससे भी मंज़िल पाई जा सकती है। इसके लिये किसी लक़ीर पर चलना मुझे सचमुच नहीं आता। आपके द्वारा संशययुक्त प्रश्न पूछना मैं अपनी रचना की सार्थकता मानता हूं। धन्यवाद।
मानव मन में छिपे संशय और विश्वास के मिले-जुले, लेकिन अनसुलझे भावों को विस्तृत रूप से समझाने का सफल प्रयत्न करती हुई आपकी यह अनूठी काव्य-रचना निश्चित तौर पर प्रभावशाली है .... मुक्त-छंद काव्य में शब्दों के दुहराव का औचित्य इसी में निहित है कि उन एक-एक शब्द को अलग-अलग सम्पूर्ण(एक तरह से) वाक्य में ही पढने कीकोशिश की जाए ... यह 'अक्सर...' और 'हाँ अक्सर ही तो...' इस रचना की महत्वपूर्ण आवश्यकता ही है ,,, और ये प्रक्रिया, भावार्थ की पूर्णता में सहायक रहती है अक्सर.... हाँ, अक्सर ही तो..... ! और ... आदरणीय राजेंद्र जी की जिज्ञासा भी उतनी हीमहत्वपूर्ण है ,,,, उनके विचार हमेशा ही प्रेरणादायक होते हैं किसी भी रचना पर श्री राजेंद्र जी द्वारा की गयी टिप्पणी उस रचना के स्तरीय होने को hi प्रमाणित करती है ,, इस में कोई संदेह नहीं है
अमिताभ जी , बहुत देर से आपकी इस कविता को पढ़ रहा हूँ , आपने जो गहरा सच इतने कम शब्दों में लिखा है , वो प्रशंशा के आगे है . मानव मन को इतनी गहनता से शब्दों में ढालना ,वाकई , बहुत म्हणत का काम है ..आपको दिल से बधाई ..
एक तो आपकी टिप्पणी ही काफ़ी कुछ सिखा देती है यहाँ..कि कविता को पढ़ पाना सार्थक लगता है..और आत्मसत्य के बारे मे समझ पाना मेरे लिये मुश्किल तो है..मगर कोशिश जरूर कर सकता हूँ..खुद को एक आइने मे देखना जो हमेशा सच ही बोलता है..मगर हम वही सुनना चाहते हैं उससे जो हमें अच्छा लगता है..मगर जहाँ रोशनी आती है..उसकी परछाई दबे पाँव चली आती है..पीछे-पीछे!!
जब दुनिया गहरी नींद सोती है, तब किताबें मेरा साथ निभाती हैं...
गाती है, गुनगुनाती है, किताबें जीना सिखाती हैं..
सवॉधिकार सुरक्षित है।
------------------------------------- मेरे इस ब्लौग "अमिताभ-कुछ खास है" पर प्रकाशित समस्त आलेख पर मेरा सर्वाधिकार सुरक्षित है। मेरी अनुमति के बगैर इस ब्लौग के किसी भी आलेख का कहीं भी किसी तरह का उपयोग वर्जित है। इस ब्लौग का या इस ब्लौग के किसी भी आलेख का लिंक के तौर पर मेरे नाम "अमिताभ" के साथ किया जा सकता है। -----------------------------------------------------------
मिलती है जब, कुछ मौज़ औ' कुछ मस्ती
कृपा उस ईश की, जो हम पर् है बरसती
आपके आशीर्वाद
" जिनके चरणों मे झुका ये शीश है, पिता ही मेरे गुरु, मेरे ईश हैं,है ये सौभाग्य मेरा कि मेरे,कदम-कदम उनके आशीष हैं.. " ( सालों पुरानी ये तस्वीर है, इस तरह की यह एकमात्र तस्वीर)
फ़ॉलोअर
याद रहेंगे हम भी जवां थे कभी।। चलो, इक तस्वीर जड़ कर लगा दें अभी।।
लम्बा जीवन मुंबई के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में पत्रकारिता को दे डाला। दूरदर्शन के लिये ढेर सारी डाक्यूमेंट्री लेखन के अलावा आकाशवाणी मुम्बई के ;खेल पत्रिका; कार्यक्रम का लगातार 3 साल तक संचालन , दूरदर्शन के लिये ही दो-तीन धारावाहिक लेखन जिनमे करगिल युद्ध के बाद बनाया गया 'वीरो तुम्हे सलाम' सबसे बेहतरीन । फिलवक्त पठन और लेखन। व्यस्त रहने को सबसे बडा सुख मानता हूं। रह कर देखें..मज़ा आयेगा।
14 टिप्पणियां:
भगवान श्री गणेश आपको एवं आपके परिवार को सुख-स्मृद्धि प्रदान करें! गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!
गहरे भाव के साथ उम्दा प्रस्तुती!
aur mahak hum tak hai..
सबसे अच्छा गुण..
जिसमे दुर्गुण की
कोई गन्ध आती है...
यही मानव स्वभाव है अमिताभ जी...
एक शायर ने कहा है-
अल्लाह मैं इंसां हूं फ़रिश्ता तो नहीं हूं
इंसां न करेगा तो ख़ता कौन करेगा.
बहुत खूब ... अपने सत्य को जानते हैं सब ... पर उसपर लिखते कम ही हैं ... सब के अंदर दुर्गुन छिपे होते हैं ....
बेहद गहरा सच! आपने हमेशा की तरह इस बार तो और कम पंक्तियों में समेट दिया है !
वास्तव में जहाँ हम अच्छे होते हैं कुछ ना कुछ कमी भी वही निकल जाती है |
ऐसे ही लिखते रहें !:)
हम सीखते रहेंगे आपसे , आपके अनुभव से और आपकी बातों से ...
हर आदमी का गहरा सच बयान कर दिया। कम शब्दों में बहुत कुछ कह जाना आपकी खासियत है। इस खासियत के हम कायल है।
Ese hi anaavrat hote rahe..!
SABHI BLOGGERS KO GANESHOTSAVA KI SHUBHAKAMNAE ..!
सबसे अच्छा गुण..
जिसमे दुर्गुण की
कोई गन्ध आती है...
बहुत गहरी और बड़ी बात और उतने ही कम शब्द बड़ी संयत भाषा
आदरणीय अमिताभ श्रीवास्तव जी
नमस्कार !
बहुत श्रेष्ठ भावों से सृजित एक ईमानदार रचना के लिए साधुवाद !
पाता हूं गहरे भीतर
एक सबसे अच्छा गुण…
जिसमे दुर्गुण की
कोई गन्ध आती है ।
एक श्रेष्ठ गुणी उपलब्ध हो तो मैं मन का संशय / सवाल रखे बिना नहीं रह पाता …
# एक लघु कविता में तीन-तीन चार-चार शब्दों की आवृत्ति खटकती नहीं क्या ?
अक्सर अक्सर , ख़ुद ख़ुद , भीतर भीतर गहरे भीतर ।
अनेक विद्वानों को कहते सुना है कि कविता में शब्दों का अपव्यय न हो तो कविता और भी श्रेष्ठ हो जाती है ।
kyaa yah kathan Galat hai ?
आशा है , अन्यथा नहीं लेंगे …
शुभकामनाओं सहित
- राजेन्द्र स्वर्णकार
राजेन्द्रजी,
आपका कथन गलत नहीं है। किंतु इसके लिये आपको रचना के भाव देखने होते हैं। जब यथार्थ की क्रियात्मक अवस्था का भाव दर्शाना होता है और वो भी बिल्कुल आम बोलचाल के साथ तो इस तरह का प्रयोग किया जा सकता है, जहां चाहे शब्द एक हों मगर उसका प्रभाव भिन्न होता है। मेरी रचना में प्रारंभ से एक ऐसी मानसिक स्थिति का वर्णन हैं जहां सोच है और सोच का स्थाईभाव है। फिर भीतर याने सिर्फ भीतर भी नहीं होता, कवितायें हमें स्वतंत्र रखती है शब्दों के भाव के अंतर को स्पष्ट करने के लिये, भीतर के भीतर भी कुछ है, उसके गहरे भीतर माने आप इसे पाताल समझ सकते हैं। यह वो अवस्था है जहां अंतिम स्थान है। माने आपकी आत्मा।
आप यह भी मान सकते हैं कि विद्वानजन ने जो कह दिया वो पत्थर की लकीर नहीं हो सकता, क्योंकि प्रयोग निरंतर होते हैं और निरंतर कोई अपने नये प्रयोग से विद्वता हासिल करता जाता है। और निरंतर किसी नये विद्वान की बात सर्वोत्तम उक्ति, विचार के साथ स्थापित होती रहती हैं। मैंरा यह व्यक्तिगत मानना रहा है कि आपको अपना रास्ता चुनना है। अगर वो सही और सदमार्गीय है तो उससे भी मंज़िल पाई जा सकती है। इसके लिये किसी लक़ीर पर चलना मुझे सचमुच नहीं आता।
आपके द्वारा संशययुक्त प्रश्न पूछना मैं अपनी रचना की सार्थकता मानता हूं। धन्यवाद।
जब
देखता हूं खुद को
खुद के भीतर,....
मानव मन में छिपे संशय और विश्वास के
मिले-जुले, लेकिन अनसुलझे भावों को
विस्तृत रूप से समझाने का सफल प्रयत्न
करती हुई आपकी यह अनूठी काव्य-रचना
निश्चित तौर पर प्रभावशाली है ....
मुक्त-छंद काव्य में शब्दों के दुहराव का औचित्य
इसी में निहित है कि उन एक-एक शब्द को अलग-अलग सम्पूर्ण(एक तरह से) वाक्य में ही पढने कीकोशिश की जाए ...
यह 'अक्सर...' और 'हाँ अक्सर ही तो...'
इस रचना की महत्वपूर्ण आवश्यकता ही है ,,,
और ये प्रक्रिया,
भावार्थ की पूर्णता में सहायक रहती है
अक्सर.... हाँ, अक्सर ही तो..... !
और ...
आदरणीय राजेंद्र जी की जिज्ञासा भी
उतनी हीमहत्वपूर्ण है ,,,,
उनके विचार हमेशा ही प्रेरणादायक होते हैं
किसी भी रचना पर श्री राजेंद्र जी द्वारा की गयी टिप्पणी उस रचना के स्तरीय होने को hi प्रमाणित करती है ,,
इस में कोई संदेह नहीं है
अमिताभ जी , बहुत देर से आपकी इस कविता को पढ़ रहा हूँ , आपने जो गहरा सच इतने कम शब्दों में लिखा है , वो प्रशंशा के आगे है . मानव मन को इतनी गहनता से शब्दों में ढालना ,वाकई , बहुत म्हणत का काम है ..आपको दिल से बधाई ..
देर से पढ़ी यह कविता लेकिन अच्छी लगी ।
एक तो आपकी टिप्पणी ही काफ़ी कुछ सिखा देती है यहाँ..कि कविता को पढ़ पाना सार्थक लगता है..और आत्मसत्य के बारे मे समझ पाना मेरे लिये मुश्किल तो है..मगर कोशिश जरूर कर सकता हूँ..खुद को एक आइने मे देखना जो हमेशा सच ही बोलता है..मगर हम वही सुनना चाहते हैं उससे जो हमें अच्छा लगता है..मगर जहाँ रोशनी आती है..उसकी परछाई दबे पाँव चली आती है..पीछे-पीछे!!
एक टिप्पणी भेजें